आगरा बिना अनुमति जुलूस निकालने पर कई नाम सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंटोला क्षेत्र में निकल गया था जुलूस

बिना अनुमति जुलूस निकालने पर कई नाम सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंटोला थाने में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आगरा थाना मंटोला क्षेत्र में 26 तारीख को बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है शांति व्यवस्था भंग करने एवं क्षेत्र में दहशत फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है शहर के अंदर धारा 163 बीएनएसएस लागू है फिर भी उसका पालन नहीं किया गया जिसमें कई नाम सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है मुकदमा थाने में तैनात उप निरीक्षक उप निरीक्षक दीपक कुमार उपनिरीक्षक अक्षय कुमार के साथ ड्यूटी पर मंटोला किराए पर मौजूद थे उनको जानकारी मिली कि जीशान पुत्र समीर कुरेशी, कामरान कुरैशी पुत्र अखलाक हुसैन, अहमद रजा कुरैशी पुत्र हाजी जहीर कुरैशी एवं कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा महिला बच्चों को बहला फुसला कर बिना अनुमति के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला गया जिससे क्षेत्र में अशांति फैलने की संभावना रही चारों तरफ विभिन्न प्रकार की अफवाह उड़ने लगी जानकारी होने पर पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए पुलिस ने उपरोक्त नाम सहित एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है



