
आगरा ब्रेकिंग
दबंग का कहर देहात शहर
सभी जगह आतंक
पंचायत की जमीन पर कब्जे की शिकायत करना पड़ा भारी
पंचायत की जमीन के साथ-साथ पीड़ित के प्लाट पर भी किया कब्जा
कठेरिया समाज कर रहा है पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा
ठाकुर समाज के व्यक्ति ने तहसील में की थी शिकायत
शिकायत के बावजूद भी जमीन पर खड़ी कर दी दीवार
तहसील के अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान नहीं की कोई कार्रवाई
मना करने पर युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा
लाठी डंडे से पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पिटाई करने वाले परिवार का व्यक्ति है सिपाही उसके दबाव में पुलिस नहीं करती कार्यवाही
पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर मेडिकल के लिए भेजा
पीडित का कहना तहरीर बदलो तब लिखा जाएगा मुकदमा
थाना बरहन के कनराऊ अमानाबाद गांव का मामला
				
					


