आगरा
		
	
	
अवैध शराब-मोबिल ऑयल किया नष्ट

आगरा। ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना हरीपर्वत पुलिस ने सोमवार को दो प्रकरणों में 296 लीटर बरामद अवैध शराब और 330 डिब्बे मोबिल ऑयल नष्ट कराया। पुलिस टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की।
				
					


