नगर निगम चुनाव
सपा राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास छावनी में तब्दील

आगरा सपा राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास छावनी में तब्दील
थाना खंदौली के गांव गिजौली में जा रहा था सपा का डेलिगेशन
दलित परिवार से मिलने के लिए बनाया गया था डेलिगेशन
दबंगों द्वारा दलित परिवार को तीन बार निशाना बनाकर पीटने का है गंभीर आरोप
डेलिगेशन को विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा किया गया नजरबंद – सुमन
रामजीलाल सुमन के आवास के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात
दोषियों पर नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई – रामजीलाल सुमन
डेलिगेशन में शामिल एटा व इटावा सांसद सहित विधायक जसराना पहुंचे सुमन के आवास।



