
*आगरा ब्रेकिंग*
दबंगो का गुंडाराज क्षेत्र में फैलाई जा रही दहशत
लाठी डंडों से हमला जमकर की पिटाई
किसने दिया इनको गुंडा लाइसेंस
साउंड चेक करने के पीछे निजी अस्पताल के स्टाफ ने जमकर की मारपीट
लाठी, डंडों के साथ बेरहमी से मारपीट करते का वीडियो हुआ वायरल
घर मे घुसकर तोड़फोड़ और लूट करने का भी लगा आरोप
देर रात डीजे गाड़ी का साउंड चेक करने पर नशे की हालत में बोला जानलेवा हमला
वीडियो में चीखती-चिल्लाती महिलाएं रोकने का कर रही प्रयास
डॉक्टर और स्टाफ पर जानलेवा हमले और लूट का लगा आरोप
हमले में पीड़ित और काम करने वाले तीन कारीगर हुए गंभीर रूप से घायल
तहरीर देने के बावजूद पुलिस पर कार्यवाही न करने के आरोप
हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा तहरीर वापस लेने और राजीनामे का बनाया जा रहा दवाब
बीते दिन भी पैसे को लेकर कालिंद्री बिहार में दो गुटों में हुआ था झगड़ा पुलिस ने अपनी तरफ से लिखा है मुकदमा
इन दबंगों के खिलाफ पुलिस अपनी तरफ से लिखेगी क्या मुकदमा या किसी दबाव में है पुलिस
ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल का मामला ।
				
					


