स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिएंशियल लर्निंग द्वितीय चरण की प्रगति समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई

आगरा आज दिनांक 09-10-2025 को अपर पुलिस महानिदेशक (Rules & Regulations) उत्तर प्रदेश श्री एल.वी. एन्टनी देव कुमार द्वारा पुलिस कमिश्नर आगरा
DeepakKumarIPS अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध (नोडल अधिकारी SPEL) आदि अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ पुलिस लाइन्स, आगरा में Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के द्वितीय चरण की प्रगति समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
उक्त SPEL Programme की समीक्षा गोष्ठी में डॉ. हेमलता (नोडल अधिकारी, NSS आगरा) सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं उनके संबंधित थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
SPEL Programme के अंतर्गत 47 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न थानों, पुलिस लाइन, साइबर थाना, महिला थाना, एएचटीयू, यूपी-112, नारकोटिक्स सेल आदि का भ्रमण कर पुलिस कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम, यातायात नियंत्रण व मानव तस्करी जैसे विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किये गये।
				
					


