‘रन फॉर एम्पावरमेंट 2025 का आयोजन किया गया

आगरा उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे ‘मिशन शक्ति-5.0’ अभियान के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर, आगरा
DeepakKumarIPS के निर्देशन में RUN FOR EMPOWERMENT 2025 का आयोजन किया गया।
श्रीमती पूनम सिरोही, अपर पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकॉल द्वारा सेल्फी प्वाइंट से रमाडा कट तक आयोजित RUN FOR EMPOWERMENT 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
डॉ0 सुकन्या शर्मा (सहायक पुलिस आयुक्त सैंया), सुश्री अमीषा (सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद), सुश्री प्रीता (सहायक पुलिस आयुक्त खेरागढ़) तथा कमिश्नरेट आगरा की समस्त महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण, छात्राओं/बालिकाओं, महिला डॉक्टर्स सहित महिलाओं/बालिकाओं आदि के द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता कर ‘सशक्त नारी – समृद्ध प्रदेश’ का बुलंद संदेश दिया गया।
इस दौरान उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों – 1090, 1098, 112, 1930 सहित अन्य आवश्यक सूचनाएँ प्रदान की गईं एवं पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया।
				
					


