उटंगन नदी में डूब कर मरने वाले 12 मृतक लोगों के परिजनों को मिलेगा चार-चार लाख रुपए का मुआवजा

आगरा। उटंगन नदी में डूब कर मरने वाले 12 मृतक लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। इसके साथ ही जहां पर घटना हुई उसी के पास 24 लाख रुपए से श्मशान घाट बनाया जाएगा।
बुधवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने ऑफिस में पत्रकार वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत में डीएम भावुक हो गए। वह बोले यह मेरे जीवन का सबसे कठिन और भावनात्मक बचाव अभियान रहा है। 12 युवकों की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। यह सबसे कठिन कार्य था। उटंगन नदी के दलदल और जल में फंसे शवों को बाहर निकालना। इसके लिए संयुक्त टीम ने हर प्रयास किया। ग्रामीणों ने आपरेशन उटंगन में पूरा सहयोग दिया। आपरेशन में सहयोग करने वाले प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण को 26 जनवरी 2026 को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस, नगर निगम सहित अन्य विभागों ने जिस तरीके से मदद की उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। संबंधित विभागों को पत्र लिखा जाएगा। डीएम ने कहा कि 411वीं पैराफील्ड कंपनी के 19, एनडीआरएफ गाजियाबाद के 20, एसडीआरएफ इटावा के 15 और 27 पीएसी के जवानों का अहम रोल रहा है। आपरेशन से संबंधित पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
आपरेशन उटंगन के दौरान सुबह से लेकर रात तक बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठे रहते थे। खाना नहीं खा रहे थे। डीएम ने कई ग्रामीणों को समझा बुझाकर घर भेजा। डीएम का कहना है कि जब ग्रामीण भूखे हैं तो वह कैसे खाना खा सकते थे।
				
					


