
कार सवार ले गए जेवरात नगदी
हाथ में पकड़ा गए कागज से भरा लिफाफा
भारत TV
आगरा जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार आता जा रहा है चोर बदमाश लुटेरे सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं सवारियों को बेवकूफ बनाकर उनसे लूटपाट की जा रही है गाड़ी में सवारियों को बिठाकर उनसे जेवरात नगदी लिए जाते हैं और बीच में उतार कर बदमाश चले जाते हैं ऐसा ही एत्मादपुर क्षेत्र में हुआ कर सवार ने महिलाओं को गाड़ी में बिठा लिया और चेकिंग होने का बहाना बनाकर जेवरात नगदी एक लिफाफा में रखवाली है टोल प्लाजा के पास महिलाओं को उतार दिया और ड्राइवर के द्वारा कागज से भर ले लिफापा थमा दियागया खोल के देखा तो जेवरात नगदी गायक थी जब तक गाड़ी सवार जा चुके थे पीड़ित के द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है
मां बेटी घड़ी संपत्ति एत्मादपुर जा रही थी तभी कर सवार ने के द्वारा गाड़ी रोक कर उन्हें बिठा लिया चेकिंग होने का बहाना देकर उनसे जेवरात ले गए पुलिस तलाश में लगी हुई है



