आगराजनता की आवाज़
खंदौली में प्रतिमा स्थल पर गंदगी का अंंबार, जिम्मेदार मौन

आगरा खंदौली में खण्ड विकास कार्यालय के सामने प्रतिमा स्थल बना हुआ है प्रतिमा स्थलों का अतिक्रमण हो रहा है.आसपास गंदगी बिखरी है.महापुरुषों की प्रतिमा धूल फांक रही है. रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. विशेष दिनों में ही प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को महापुरुषों की याद आती है.गंदगी इतनी फ़ैली है की वहाँ पर कुछ देर भी खड़ा रहना मुश्किल है। सामाजिक कार्यकर्ता गिर्राज सिंह नौहवार ने कहा ऐसा नहीं कि प्रशासन इस बदहाली से अनजान हो। 2021 से लेकर इसकी शिकायत हम करते आ रहे है लेकिन किसी भी अधिकार या नेता के कान में जूँ तक नहीं रेंग रही वे लोग समस्याओं या शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, और उन पर किसी भी बात का कोई असर नहीं हो रहा है।



