फेसबुक पर दादी और दो चाचा के खिलाफ पोस्ट डालने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

आगरा। सदर क्षेत्र के राजेश्वर मंदिर के पास गोस्वामी मार्केट में एसजी ग्राफिक्स की दुकान में दुकान स्वामी ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन शव को फंदे से उतार कर अपने घर एमपी पुरा गुम्मट ले गए। उसके बाद 112 नंबर पर फोन किया। खुदकुशी से पहले युवक ने फेसबुक पर अपनी दादी और दो चाचा के खिलाफ पोस्ट डाली थी। पुलिस जांच में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि एमपीपुरा गुम्मट, ताजगंज निवासी 24 वर्षीय सचिन पुरी गोस्वामी के परिवार की राजेश्वर मंदिर के पास गोस्वामी मार्केट है। मार्केट में सचिन ने एसजी ग्राफिक्स के नाम से दुकान खोल रखी थी। शाम करीब पौने पांच बजे 112 पर खुदकुशी की सूचना आई थी। पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान में फंदा लटका हुआ मिला। शव नहीं था। जानकारी करने पर पता चला कि परिजन सचिन को फंदे से उतारकर एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए थे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव घर ले गए। पहले ताजगंज पुलिस को सूचित किया। मामला सदर थाने का था इसलिए सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि परिवार में संपत्ति का विवाद है। देर रात पुलिस को जानकारी मिली सचिन ने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें लिखा था कि रामकली अम्मो, राधे और छोटू जिस प्रकार मेरे बाप को तड़पा-तड़पा कर मार डाला उसके हिस्से पर कब्जा कर लिया। उसी प्रकार उसे मारने व जेल में डलवाने के लिए चिपटे हैं। यह तीनों लोग।
				
					


