भ्रष्टाचार पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है लेकिन भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह लगता जा रहा है कोई भी विभाग हो उसे विभाग में भ्रष्टाचार की आती दिखाई देती है किसी भी कार्य के लिए आम जनता को भ्रष्टाचार से गुजरना पड़ता है भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए विजिलेंस टीम लगातार अपना काम कर रही हैं उत्तर प्रदेश के अंदर हर वर्ष सैकड़ो सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचारी में लिफ्ट पाए जाते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होती है इसी महिम को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को जागृत करते हुए विजिलेंस अवेयरनेस वीक” के अंतर्गत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के द्वारा अमित मेमोरियल इंटर कॉलेज मुड़ी  आगरा में “भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा पीढ़ी की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सैकड़ो छात्र-छात्राओं के द्वारा निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया विजिलेंस एवं बैंक  के अधिकारियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में तीन छात्रोंओ के निबंध चयनित किए जिसमें तीन छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में पुरस्कार वितरण किए भ्रष्टाचार पर जब बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक
 अशोक कुमार मिश्रा  ने छठ छात्राओं को बताया कि भ्रष्टाचार एक कीड़ा की तरह है जो मरता नहीं है इसको खत्म करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन फिर भी काफी मामले भ्रष्टाचार के देखने को मिलते हैं हर वर्ष सरकार अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को भ्रष्टाचार जागरूकता अभियान की कड़ी बनती है लेकिन फिर भी चारों तरफ भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है 
विजिलेंस टीम के अधिकारी आशीष गर्ग ने बताया कि भ्रष्टाचार का जन्म काफी समय से पहले ही हो चुका है इसको खत्म करने के लिए युवा पीढ़ी को सबसे आगे आना होगा जिससे इसकी जड़ को खत्म किया जा सके हम लोग किसी भी कार्य के लिए किसी भी विभाग में जाते हैं तो काम नहीं हो पाता लेकिन भ्रष्टाचार के सपने जब दिखाए जाते हैं तो काम तत्काल हो जाता है इसी कारण आम जनता मजबूर होकर भ्रष्टाचार का रास्ता की तरफ चलती है इस का फायदा अधिकारीयों को मिलता है और भ्रष्टाचार बढ़ता ही जाता है किसी भी कार्य को करने के लिए देरी हो सकती है लेकिन भ्रष्टाचार का रास्ता ना अपनाऐ और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंएवं  मनीष कुमार, तथा शाखा प्रबंधक श्री विपुल जैन उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय द्वारा सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक रहने और ईमानदारी की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा पीढ़ी को हमेशा आगे आना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए जिससे भ्रष्टाचार नाम की दीमक को खत्म किया जा सके
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
				
					


