
उप जिलाधिकारी ने किसानों को आलू सीड का कराया वितरण
उद्यान विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा बड़ा खेल
अवैध रूप से अन्य कोल्ड स्टोर में रखा गया आलू सीड हुआ वितरण
आगरा की सीमाओं पर किया चेक
आगरा किसने की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी आगरा के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए के किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है और उनकी समस्या का समाधान कराया जाए उप जिलाधिकारी एत्मादपुर ने मौके पर पहुंचकर थाना खंदौली क्षेत्र के प्रकाश कोल्ड स्टोर पर किसानों को आलू शीड का वितरण कराया उसके बाद रात्रि में आगरा की सीमा पर जाकर उप जिलाधिकारी के द्वारा चेक किया गया कि आगरा जिले से आलू दूसरे जिले की तरफ तो नहीं जा रहा या फिर बाहर से आने वाला आलू बॉर्डर से पहले ही खत्म तो नहीं किया जा रहा लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से बड़ा खुलासा सामने हुआ है उद्यान विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से आलू बीज का खेल खेला जा रहा है जिस कोल्ड स्टोर में आलू रखा गया है उसी जगह से किसने के लिए वितरण होना था लेकिन उद्यान विभाग के अधिकारियों ने उसे ठंड की जगह अन्य ठंड में भंडार कर दिया और मोटी रकम लेकर व्यापारियों को आलू बेच दिया सूत्रों का कहना है कि उन कोल्ड स्टोर के फोटो वीडियो उनके पास हैं जहां से व्यापारियों को आलू दिया गया है इसी कारण किसानों को आलू नहीं मिल पा रहा और किसान नाराज होकर हंगामा करने लगे उप जिलाधिकारी एत्मादपुर से जब बात की गई तो उनका कहना है कि जानकारी मिली है उसकी जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और उन व्यापारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके पास आलू अन्य कोल्ड स्टोर से दिया गया है कई कोल्ड स्टोर के नाम प्रकाश में आए हैं



