5 कुंतल प्रति रसीद पर मिलेगा आलू का बीज उप जिलाधिकारी
5 कुंतल प्रति रसीद किसानों को मिलेगा आलू का बीज
उप जिलाधिकारी एत्मादपुर ने सभाली कमान
उद्यान विभाग के अधिकारियों की मिली विकास से किसानों को नहीं मिल रहा था बीच
उद्यान विभाग के अधिकारी व्यापारियों को बीच में ही बेच रहे बीज
आगरा सरकार कोई भी हो लेकिन भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होता है विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिफ्ट दिखाई देते हैं किसी भी विभाग में चले जाओ मौसम विभाग में भ्रष्टाचार की बू दर से ही दिखाई देने लगती है उद्यान विभाग इन दिनों सुर्खियों में है अधिकारियों की मिली भगत के कारण किसानों को आलू का बीज नहीं उपलब्ध हो रहा और व्यापारियों को बीच में ही बीज उपलब्ध कराया जा रहा है कई दिनों से किसान नाराज हैं और परेशान हैं जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी एत्मादपुर सुमित कुमार ने किसानों की समस्या को देखते हुए प्रकाश कोल्ड स्टोर पर जाकर किसानों को आलू बीज का वितरण कराया उप जिलाधिकारी एत्मादपुर का कहना है कि कई दिनों से किसानों की समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है और मौके पर पहुंचकर बी का वितरण कराया जाता है रविवार को प्रत्येक रसीद पर पांच कुंतल बीज वितरण किया जा रहा है
दूसरी तरफ किसानों का आरोप है कि उद्यान विभाग के अधिकारी नेताओं को और व्यापारियों को ही आलू दे रहे हैं किसान परेशान हैं उद्यान विभाग के भ्रष्टाचारियों के कारण किसानों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है रात्रि में ही विवाह की अधिकारी व्यापारियों को आलू का बीज भेज देते हैं कुछ बड़े-बड़े नेताओं के यहां पहले से ही बीज पहुंचा दिया गया है कुछ लोग तो किसान भी नहीं है उनको भी बीज उपलब्ध कराया गया है ऐसे लोग बी ले जाकर मोटी रकम में बेच रहे हैं अगर जांच हो जाए तो उद्यान विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने उजागर हो जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है किसान लोगों का कहना है कि अगर एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचते तो शायद छोटे किसानों को बीज नसीब नहीं होता



