
एत्मादपुर में खनन के खिलाफ कार्रवाई
बिना परमिशन के चल रहे थे मिट्टी के डंपर
एसडीएम ,पुलिस टीम ने की मिलकर कार्रवाई
बरहन में होता रहा रात भर खनन
112 नंबर गाड़ी खड़ी होकर करती रही रखवाली
आगरा सरकार के द्वारा सख्त निर्देश दिए हैं कि खनन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए उसी कड़ी में आगरा के जिला अधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खनन के खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई होनी चाहिए जिले के बॉर्डर पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे तहसील स्तर की टीम और पुलिस मिलकर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेगी और हर रोज रिपोर्ट भेजी जाएगी आदेश मिलने के बाद तहसील एत्मादपुर के उप जिलाधिकारी सुमित कुमार के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इससे पहले भी थाना उप जिलाधिकारी के द्वारा आधी रात पर अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए जेसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली पड़े थे गीतम यादव नाम का व्यक्ति मिट्टी का खनन कर रहा था उसके खिलाफ कार्रवाई की गई दूसरी तरफ थाना खंदौली क्षेत्र के मुढी चौकी से 300 मीटर की दूरी पर मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था जिसमें लगभग 6 किलोमीटर पैदल चलकर उप जिलाधिकारी ने जेसीबी दो ट्रैक्टर ट्रॉली पड़े थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की अब लगातार टीम कार्रवाई करने में लगी हुई है है एत्मादपुर क्षेत्र में बीती रात तहसील एवं पुलिस की टीम के द्वारा मिट्टी से भरे डंपर पकड़ कर कार्रवाई की है आधी रात के बाद बिना अनुमति के मिट्टी का खेल चल रहा था उप जिलाधिकारी सुमित कुमार के द्वारा बताया गया के अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हो रही है क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई इसी तरह होती रहेगी बाहर से आने वाली गाड़ियों पर भी अंकुश लगाया जाएगा एत्मादपुर इंस्पेक्टर ने बताया है कि रात्रि में सूचना मिली थी की मिट्टी से भरे डंपर तेज गति से आ रहे हैं टीम के द्वारा उन्हें रोड पर ही पकड़ा गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है
बरहन में चल रहा खनन
बरहन के खेड़ी अडडू के जंगल से मिट्टी का खनन चलता है शनिवार की रात आधा दर्जन डंपर एक जेसीबी मिट्टी का खनन कर रही थी रोड किनारे पेट्रोल पंप पर 112 नंबर की गाड़ी एवं खनन माफिया की गाड़ी दोनों खड़ी थी 112 नंबर की पुलिस खनन माफियाओं की रखवाली कर रही थी कोई भी गाड़ी इस रास्ते से निकलती तो पुलिस वाले खनन माफिया को सूचना देते हैं सूत्रों का कहना है ₹10000 प्रति डंपर के हिसाब से प्राइवेट लोगों को मिट्टी बेची जा रही है
धर्मशाला के लिए हुई है अनुमति
मितावली के पास एक धर्मशाला बनाई जा रही है उसके लिए अनुमति दी गई है उसे जगह लगभग 80 डंपर मिट्टी डाली जानी है इस मिट्टी डालने की आड़ में खनन माफिया प्राइवेट जगह मिट्टी बेच रहे हैं उप जिलाधिकारी एत्मादपुर ने चार दिन पहले भी जांच की थी तब भी खनन माफियाओं के द्वारा मिट्टी डाली जा रही थी और जिस जगह की अनुभूति हुई है उसे जगह मात्र दो डंपर मिट्टी पहुंची थी धर्मशाला पर मौजूद व्यक्ति के द्वारा बताया गया की मात्र दो डंपर मिट्टी उस दिन आईथी अन्य मिटी दूसरी जगह बेची जा रही है उसे धर्मशाला में मात्र तीन दिन का काम था मिट्टी डालने का लेकिन उसकी आड़ में खनन माफिया प्राइवेट जगह पर लाखों रुपए की मिट्टी बेच रहे हैं इसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं उपजिलाधिकारी एत्मादपुर सुमित कुमार का कहना है कि जिस जगह से मिट्टी खोदी जा रही है उसकी नापतोल कराई जाएगी की कितनी मिट्टी खोदी गई है जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


