
आगरा। एकता थाना क्षेत्र में किराएदार ने की मालिक के घर घटना मैरिज होम में घुसकर चुराए थे जेवरात सिकंदरा के अग्रमिलन मैरिज होम से जेवरात चोरी करने के आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार, नगदी और आभूषण बरामद किये हैं। घटना 18 नवंबर की है। पीड़िता अपनी चचेरी नदद की शादी में गई थी। रात होने पर वह मैरिज होम में बने एक रुकी थी। चोरी हो गई थी। वारदात को सिरसागंज निवासी ओमकांत ने अंजाम दिया था। महिला के पर्स में रखे पांच हजार रुपये, सोने की अंगूठी चोरी कर ले गया था। आरोपी ने बताया है कि वो पेशे से कार ड्राइवर है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मौका मिलने पर चोरी करता है।



