आगरा
पूर्व मंत्री के समर्थकों पर जबरन वसूली और जबरन रसीद कटवाने के गंभीर आरोप में सांसद राजकुमार चाहर ने चौपाल लगाकर सुनी पीड़ा

आगरा। पिनाहट के व्यापारियों ने पूर्व मंत्री के समर्थकों पर जबरन वसूली व रसीद कटवाने का आरोप लगाया, सांसद राजकुमार चाहर ने चौपाल लगाकर सुनी पीड़ा
कस्बा पिनाहट में व्यापारियों ने पूर्व मंत्री के समर्थकों पर जबरन वसूली और जबरन रसीद कटवाने के गंभीर आरोप लगाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने पिनाहट में जन चौपाल लगाकर व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद ने रजिस्टार बाह को फोन पर निर्देश दिए कि कस्बे के व्यापारियों के बैनामे नियमानुसार शुरू किए जाएं। भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान ने न्याय की लड़ाई में व्यापारियों के साथ खड़े रहने की बात कही। मौके पर एसडीएम बाह, एसीपी पिनाहट और दोनों सर्किलों का भारी पुलिस बल मौजूद रहा।



