
आगरा। कुंडोल गांव में बुजुर्ग महिला की फावड़े से हत्या, पुलिस ने 5 साल से काम कर रहे नौकर को हिरासत में लिया कुंडोल गांव में बुजुर्ग महिला की फावड़े से हत्या का मामला सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना डौकी पुलिस और एसीपी फतेहाबाद मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि आरोपी नौकर पिछले पांच साल से घर में रहकर काम कर रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। अधिकारियों के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और आशंका है कि नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।



