खंदौली में किसान नेता पर सांड़ ने किया हमला, घायल

आगरा। खंदौली ब्लाक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गांव नेकपुर में गोवंश ने किसान पर हमला बोल दिया। वह घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें बचाया। शुक्रवार को गांव नेकपुर में किसान नेता गिर्राज सिंह नौहवार पर गोवंश ने हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया है । उनका इलाज चल रहा है। इधर इधर बीडीओ खंदौली ने गांवों में गोवंशों के छुट्टा घूमने पर सचिवों को चेताया है। बीडीओ खंदौली विजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पत्र जारी किया है। ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए हैं कि निराश्रित गोंवंश को गोशाला/गो-आश्रम में भेजकर जल्द संरक्षित करें। उधर किसान नेता गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की क्षेत्र में गोवंश छुट्टा घूम रहे है। जिसके कारण किसानो की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। कोई भी अधिकारी कोई भी नेता किसानो का हाल जानने के लिए नहीं पहुँच रहा है। जिससे क्षेत्रीय किसानो में भारी आक्रोश है।




