भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए याद किए जाएंगे मोदी योगी : डा दिनेश शर्मा
कांग्रेस की जातिवाद और तुष्टीकरण की जलेबी को जनता ने नकारा

लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने अपनी सांसद निधि से ऐशबाग रामलीला मैदान के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ऐशबाग रामलीला का ऐतिहासिक स्थल है श्री राम चरित्र का वर्णन करने के बाद सबसे पहले गोस्वामी तुलसीदास जी के शिष्यों द्वारा इसी रामलीला प्रांगण में रामलीला का मंचन किया गया था आज श्री राम जन्म भूमि मंदिर मैं ध्वजारोहण के समय रामलीला परिसर में शिलान्यास एक ऐतिहासिक महत्व का बन जाता है। आज हर्ष का दिन है जब वर्षो के इंतजार के बाद प्रभु राम के जन्म स्थान पर उनके मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अलग अलग रूप में लोगों के दिलों में बस गए हैं। जब वे दुनिया के बडे मंच पर बोलते हैं और तमाम राष्ट्राध्यक्ष उनको नमन करते है तब वे विश्व के नेता होते हैं पर जब वे जनता के बीच में बोलते हैं तो जन नेता हो जाते हैं। मंदिर में वे संत की तरह होते हैं और उनका आचरण दिव्य पुरुष का होता है।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस अस्तित्वविहीन , नेतृत्वविहीन क्षेत्रीय पार्टी बन गई है। अब ये पूरी तरह से फेल हो चुकी है। इनकी मोहब्बत की दुकान अब नफरत और तुष्टीकरण की दुकान में बदल गई है। इनके नेता द्वारा बनाई जा रही जातिवाद और तुष्टीकरण की जलेबी को जनता ने ठुकरा दिया है।
उन्होंने लखनऊ मध्य विधानसभा अंतर्गत श्री रामलीला मैदान ऐशबाग के परिसर में अपनी सांसद निधि के 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले द्वार एवं बाउंड्रीवॉल का शिलान्यास किया। इसके उपरांत अटल शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में स्माइल गंज स्थित नगर निगम के अटल बिहारी वाजपेई डिग्री कॉलेज में अटल सभागार के निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 50 लख रुपए की राशि से प्रारंभ हो रहे निर्माण का शिलान्यास महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के साथ किया इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री अरुण गुप्ता ,पार्षद श्री अनुराग मिश्रा ,सांसद प्रतिनिधि श्री आर के चारी उपस्थित थे।
ऐशबाग रामलीला परिसर के कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री संदीप शर्मा जी, श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र अग्रवाल जी, माo पार्षद श्री अनुराग मिश्रा अन्नू जी, पूर्व पार्षद श्री साकेत शर्मा जी, पत्रकार सूर्य प्रकाश अवस्थी जी, पूर्व पार्षद श्री सुधीर मिश्रा जी, श्री आशुतोष शर्मा जी, श्री आर के छारी जी आदि उपस्थित रहे।



