खंदौली ब्लॉक पर गौ सेवको का धरना, मचा हड़कंप, दौड़ी पुलिस

आगरा खंदौली ब्लॉक पर गौ सेवको ने दिया धरना, थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा के नगला लोधा में शुक्रवार को तालाब में एक गाय म्रत पायी गयी जिसकी सूचना गो सेवक गिर्राज सिंह नौहवार को दी गयी सूचना पर तुरंत गौ सेवको की टीम मौके पर पहुंची मौके पर उन्होंने गाय को निकालना चाहा लेकिन ग्रामवासियो ने उन्हें गाय निकालने से मना कर दिया। आपको बता दें नगला लोधा में एक व्यक्ति नाम प्रभाकर उर्फ नीटू पुत्र रामचन्द्र उम्र 33 वर्ष तालाब में गिर गया था जिसकी मौत हो चुकी थी गो सेवक गिर्राज सिंह नौहवार
ने बताया की आश्वासन दिया गया था की तालाब की चारो तरफ बाउंड्री की जाएगी लेकिन आज भी बाउंड्री ना होने के कारण गाय की मौत हो गयी। जिसके लिए आज ब्लॉक परिसर पर धरना दिया गया। धरने में हेमंत अग्रवाल, रामु, रिंकू,राधे, मनीष उपाध्याय, अंकित जुरेल, आदि मौजूद रहे।



