आगरा
खंदौली में खड़े कैंटर मे घुसा ऑटो, मची चीख पुकार

आगरा सोमवार सुबह खंदौली क्षेत्र के जेके नगर स्थित खड़े कैंटर में जा घुसा अनियंत्रित ओटो,ओटो में बैठे एक बुजुर्ग महिला की लगी पैर में गंभीर चोट, हादसे के बाद राहगीरों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।


