आगराजनता की आवाज़

अखबार के कार्यालय के ताले तोड़कर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लूट की खबर प्रकाशित करने पर बौखलाए खनन माफिया

आगरा योगी सरकार के द्वारा कहा जाता है कि अपराधी उत्तर प्रदेश में घुस नहीं सकते कार्रवाई के कारण अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं लेकिन कुछ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं उनके आगे पुलिस प्रशासन नतमस्तक है उनके द्वारा खुलेआम पुलिस को चुनौती दी जाती है एक अखबार के क्षेत्रीय कार्यालय के ताले तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया जाता है जान से मारने की धमकी दी जाती है अवैध खनन की वीडियो बनाने पर मोबाइल लूट लिया जाता है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से पीछे हटती है आखिरकार अपराधियों के दर से या फिर किसी सत्ताधारी के आदेश पर पुलिस पीछे हटती है इसका कोई जवाब पुलिस के पास नहीं है एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में खनन माफियाओं का काफी आतंक है 2 महीने से उप जिलाधिकारी एत्मादपुर सुमित कुमार के द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया है इस अभियान में क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल भी शामिल हैं उनके द्वारा कहा जाता है कि क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होगा और कार्रवाई लगातार होती है कुछ क्षेत्रीय लोग खनन माफिया के खिलाफ लगातार सूचना देते हैं और पत्रकार खबरों को प्रकाशित करने में लगे रहते हैं लेकिन पुलिस पत्रकारों से नाराज हो जाती है और उल्टे सीधे मुकदमे दर्ज कर देती है अब खनन माफियाओं के द्वारा लगातार मिट्टी खनन बालू खनन हो रहा है लोगों की मौत हो रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं कई लोगों को खनन करने वाले वाहनों के द्वारा कुचल दिया गया है जो व्यक्ति खनन माफियाओं का विरोध करता है उसके खिलाफ खनन माफिया एकजुट होकर उल्टा सीधा मुकदमा या फिर जान से मारने की धमकी देते हैं मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र का है एक दैनिक समाचार पत्र के क्षेत्रीय संवाददाता कुबेरपुर के शशिकांत गुप्ता के द्वारा लूट की खबर छापी गई थी इस खबर से बौखलाए खनन माफियाओं के द्वारा उसकी जमीन एवं कार्यालय के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया और कब्जा करने का प्रयास किया खनन माफियाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर खुद ही वीडियो वायरल किए गए जानकारी होने पर पत्रकार के द्वारा थाने पर दी गई पुलिस जांच में जुट गई और चार लोगों के नाम सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उसी दिन विकास प्राधिकरण की जमीन से मिट्टी चोरी करने का मामला भी खनन माफिया के खिलाफ दर्ज हुआ है इसी थाने क्षेत्र में खनन माफियाओं के द्वारा एडीए की जमीन से करोड़ों रुपए की मिट्टी चोरी कर ली गई थी जब अधिकारियों को जानकारी हुई खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों के द्वारा थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है

पिछले महीने उप जिलाधिकारी एत्मादपुर सुमित कुमार द्वारा थाना बरहन के जमाल नगर भैंस के पास मिट्टी खनन करते हुए गीतम यादव नाम के खनन माफिया की जेसीबी डंपर सीज किए थे उसके बाद दूसरी कार्रवाई थाना खंडोली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे बहरामपुर के पास 7 किलोमीटर पैदल चलकर उप जिलाधिकारी ने खनन माफिया के जेसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली सीज किए थाना खंडोली पुलिस ने झरना नाले के पास बिना अनुमति के बेसमेंट खोद रहे एक खनन मार्क किया की जेसीबी सीज की थाना बरहन में मिट्टी का खनन करते हुए एक और जेसीबी सीज की थी फिर 15 दिन पहले खंडोली क्षेत्र में खनन माफियाओं के द्वारा पुलिस पर पत्र आप कर दिया था जिसमें पांच लोग गिरफ्तार किए गए थे एक जेसीबी एक डंपर सीज किया गया था फिर भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button