आगराजनता की आवाज़
खंदौली में कीचड़ से गुजरने को लोग मजबूर, जिम्मेदार मौन

आगरा। खंदौली के व्यपारिन मोहल्ले में कीचड़ से रास्ते की स्थिति अत्यंत खराब है। रास्ता जलभराव और गंदगी का रूप ले चुका है. ग्रामीणों ने बताया है कि चुनाव के समय में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. इसके बाद लौट कर नहीं देखा जाता. यहां के निवासी गंदगी और जलभराव के बीच रहने को मजबूर है बताया की सफाई कर्मचारी समय पर नहीं आते अगर आ भी जाएँ तो नाली का कचरा रास्ते पर ही छोड़कर चले जाते है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। कीचड़ से भरे इस रास्ते से गुजरने के कारण लोगों को पैर में इंफेक्शन जैसी बीमारियां हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत प्रधान से की लेकिन मामला वहीँ के वहीँ



