एस डी एम के आने की सूचना पर दौड़े सफाई कर्मचारी

आगरा। खंदौली खंड विकास कार्यालय के सामने सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर और गंदगी फैली है। कूड़े और गंदगी के ढेर से इलाके में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने घर से कूड़ा निकालकर सड़कों पर ही फेंक देते हैं। सड़कों पर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर जम चुके हैं। हल्की बारिश और तेज गर्मी होने से कूड़े के ढेर में तेज दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है। लोगों को नाक पर रूमाल रख कर गलियों से निकलना पड़ता है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया कि प्रतिमा स्थल पर में आए दिन ऐसी समस्याएं आती रहती हैं। लेकिन इस ओर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए भी हमें अधिकारियों व ब्लॉक प्रमुख के चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती। आज जब सफाई कर्मचारियों को एस डी एम के आने की सूचना मिली तो उन्होंने सुबह 8 बजे से ही सफाई करना शुरू कर दिया। अगर इसी तरह प्रतिमा स्थल प्रतिदिन सफाई रखी जाए तो गन्दगी क्यों होगी।




