यूपी

राम के विरोध के कारण ही आज सड़क पर है कांग्रेस : डॉ दिनेश शर्मा

अटल जी की यादें आज भी हैं कार्यकर्ताओं के दिलों में

कानपुर,विधुनु बिठूर/लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री यूपी डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण रोज़गार के केंद्र सरकार के “जी राम जी बिल ” के नाम में राम का नाम होना कांग्रेस को हज़म नहीं हो रहा है। राम के विरोध के कारण ही कांग्रेस आज सड़क पर आ गई है। उधर राम की सेवा करने वाली भाजपा प्रभु कृपा से दिल्ली की सरकार में है। मोदी सरकार ने “वी बी-जी राम जी” बिल लाकर विपक्षियों की लूट खसोट पर ताला लगा दिया है। अब गाँव में लोगों को घर के पास में ही १२५ दिन का रोज़गार मिल सकेगा। किसान मजदूर को गाँव में ही रोज़गार मिल जाएगा।

सांसद ने कहा कि अटल जी बड़े राजनेता थे और मोदी सरकार उनके बताए रास्ते पर चल रही है। उनकी तमाम यादें हर कार्यकर्ता के दिल में है। चुनाव भी उन्हें कार्यकर्ता ही लड़ाता था। अटल जी तमाम चुनाव जीते कभी हारे भी पर जनता से उनका संबंध हर बार और मजबूत होता गया। वे अपने और जानता के बीच दूरी के विरोधी थे। अटल जी अत्यंत सरल स्वभाव के थे और कार्यकर्ता को जोड़ना ही उनकी खूबी थी। अपने महापौर चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में भी प्रचार के लिए आकर उन्होंने बता दिया कि कार्यकर्ता की उनके लिए कितनी अहमियत है। उस चुनाव की जीत अटलवाणी का परिणाम थी। इसने जीत का रिकॉर्ड भी बनवा दिया।

डॉ शर्मा ने कहा कि भारत बदल रहा है क्योंकि पूर्वजों ने देश की मजबूत नींव रखी थी। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में परमिट व्यवस्था का विरोध करते हुए गिरफ्तारी तक दी थी। कांग्रेस की सरकार ने देश के हिस्से कश्मीर में जाने के लिए परमिट लेने की व्यवस्था कर दी थी। डॉ मुखर्जी ने अटल जी के ज़रिए ही देश को संदेश दिया था कि परमिट राज अब नहीं चल सकेगा। कुछ समय बाद ही संदेहास्पद स्थिति में उनका निधन हो गया। डॉ मुखर्जी के धारा ३७० हटाने के सपने को पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ग्रह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी कहते थे कि अगर एक अटल और हो तो भारत पर केवल जनसंघ का ही राज होगा। उनका एकात्म मानववाद का संदेश समाज में बराबरी का मूलमंत्र है। दीनदयाल जी के गरीब के उत्थान के सपने को पीएम नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। किसान की खेती की जरूरत के लिए सम्मान निधि से लेकर गरीब के लिए घर और घर में गैस चूल्हा , बिजली , शौचालय , इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था मोदी सरकार ने कर दी है।
कांग्रेस पर कमजोर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उस सरकार के समय में अमेरिका पाकिस्तान भारत को आँख दिखाते थे। पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले का जवाब भारत के पीएम सफेद कबूतर उड़ाकर देते थे। अब अटल जी के सबसे बड़े शिष्य पीएम मोदी पाकिस्तान के हमले का घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत का संदेश साफ़ है की डरेंगे नहीं और सताने वाले को छोड़ेंगे भी नहीं।

डॉ शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को अब रोज़गार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि उन्हें राज्य में ही रोज़गार की सुविधा मोदी योगी सरकार दे रही है। सीएम योगी आज एक शेर की तरह प्रदेश को बेहतर बनाने का कार्य कर रहे हैं। विपक्ष की सरकारों के समय प्रदेश में अराजकता का वातावरण था। सत्ता में बैठे लोग जनता को बांट कर कुर्सी पर काबिज थे। उन्हें जनता की बेहतरी से कोई मतलब नहीं था। आज योगी सरकार बाँटने में नहीं बल्कि प्रदेशवासियों का भविष्य संवारने के लिए कार्य कर रही है। ये समय बांटने का नहीं बल्कि एकजुट होकर देश को बनाने का है। दीनदयाल जी का मंत्र भी यही है की मिलकर काम करो। पीडीए की बात करने वालों ने घर में इसे लागू नहीं किया।
वे वोट के लिए दलित को गले लगाते हैं पर असल में दिल साफ़ नहीं है। कथावाचक को भी गाली दिलवाते हैं। देश के लिए लड़नेवाले राणा सांगा को भी अपशब्द कहलाते हैं। ये असल में सोंची समझी साजिश थी जिससे समाज में मतभेद हो और उसका लाभ उठाया जा सके। ये अटल मोदी योगी का देश है जो मिलकर चलने की अटल जी की सीख को याद रखता है। सीएम योगी ने कोरोना के समय में जिस प्रतिबद्धता से लोगों को बचाया वह आदर्श है। कोरोना के समय सीएम योगी जी के पिता जी के निधन के बावजूद जनता की सेवा के धर्म को ही निभाते रहे।इस प्रदेश ने ऐसा भी सीएम देखा है जिसके समय में थाने में डिप्टी एसपी की हत्या हो जाती है और पुलिस ने कुछ किया ही नही। आज थाने को छोड़ दीजिए प्रदेश के किसी कोने में भी अपराध करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता। देश में पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया पर सीएम योगी ने प्रदेश से अपराध को ही साफ़ कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन बिठूर के विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा ने किया था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल जिला अध्यक्ष श्री उमेश पासवान श्री राधे श्याम पांडे श्री रामदेव शुक्ल साहित भारी संख्या में पार्टी के नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button