गौ सेवा आयोग मंत्री ने गौशालाओ का किया औचक निरक्षण, मिली खामियां

आगरा। खंदौली में गौ सेवा आयोग मंत्री रमाकांत उपाध्याय का जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद उन्होंने गौशालाओ का औचक निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में संचालित व्यवस्थाओं, रखरखाव और पशुओं की देखभाल की स्थिति का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने कंजोली, सादाबाद, मुरसान गौशाला जायजा लिया जिसमे गायों के लिये चारे की कोई व्यवस्था नहीं, गन्दगी बहुत थी गायों को बैठने की भी सुविधा नहीं थी, हरे चारे की जगह पर आलू पड़े थे बोभी मिट्टी मे पड़े थी, पानी की कोई व्यवस्था नहीं मिली, बिना टैग के गाय मिली, गोशाला के आसपास गायों के कंकाल मिले जिसके बारे में जिले के अधिकारियों को सूचित किया गया l
सदस्य उपाध्याय ने विशेष रूप से ठंड के मौसम को देखते हुए गौवंश के बचाव के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने शेड की स्थिति, बिछावन, स्वच्छता, पेयजल, चारा-भंडारण और पोषण की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कर्मचारियों से गायों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और बीमार पशुओं के उपचार की व्यवस्था पर भी पूछताछ की गई।
रमाकांत उपाध्याय ने गौशाला प्रबंधन को निर्देश दिए कि सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बिछावन को समय-समय पर बदलने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उपाध्याय ने जोर दिया कि गौवंश की सेवा और संरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में है, जिसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रबंधन को निर्देश दिए कि सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बिछावन को समय-समय पर बदलने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उपाध्याय ने जोर दिया कि गौवंश की सेवा और संरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में है, जिसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान बीरेंद्र सिंह चौहान, भाकियू किसान नेता गिर्राज सिंह नौहवार, ब्लॉक अध्यक्ष रवि जुरेल,रामु जुरेल,विष्णु रावत, नरेंद्र ठाकुर व अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।



