खंदौली में मंत्री जी का मार्ग बना जान की आफत, आये दिन चोटिल हो रहे लोग, पैदल वालों तक के लिए नहीं बचा रास्ता

आगरा। खंदौली के गढ़ी राय सिंह में सड़क पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। यहां घरों का पानी सड़क के स्तर पर आने के कारण सड़क पर फैल जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पानी की निकासी सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। यह स्थिति राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इसी मार्ग से नियमित रूप से गुजरने वाले बीके चौधरी, लाखन सिंह ने बताया कि जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी के लगातार जमाव के कारण सड़क भी धीरे-धीरे जर्जर होती जा रही है।भले ही खुद सड़क पर जलभराव चीख-चीख कर अपनी बदहाली को बयां कर रहीं हों, लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदे पड़े हैं। खुद से देखना दूर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो इसके निहितार्थ को समझा जा सकता है। स्कूल के बच्चे पैदल निकलते है तो बाइक सवारों की छीठ से उनकी ड्रेस ख़राब हो जाती है।
आपको बता दें यह कोई आम रास्ता नहीं बल्कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्डस विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तरप्रदेश सरकार धर्मवीर प्रजापति के घर जाने का रास्ता है। इस सड़क पर चलना मतलब जान जोखिम में डालने जैसा है।



