जनता की आवाज़यूपीहाथरस

रक्तदानियों ने दिखाया उत्साह, भीषण गर्मी भी नहीं रोक पाई रक्तवीरों को, जज्बे को सलाम

हाथरस। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर विशाल रक्तदान शिविर आयोजन कैला माँ ब्लड बैंक में हुआ । रक्तदानियों ने भीषण गर्मी को मात देते हुए पूरे जोश और उत्साह से रक्तदान महोत्सव में सहभागिता की। शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी व पूर्व सासंद राजेश दिवाकर एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने संयुक्त रूप किया। जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि रक्तदान दूसरों को जीवनदान देता है और हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है एडीएचआर अपने सामाजिक सरोकार से उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं एडीएचआर के कार्यों को नमन करते हैं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि हम ईश्वर तो नहीं बन सकते लेकिन रक्तदान जैसा ईश्वरीय कार्य तो कर सकते हैं ईश्वर जीवन देता है लेकिन मनुष्य अपने को दान जीवन बचाने का कार्य करता है एडीएचआर जैसी संस्थायें बहुत कम ही होती हैं जो अपने आप को पूर्ण समर्पित कर देती हैं अब तक एडीएचआर ने हजारों लोगों के जीवन को बचाया है इसके सभी पदाधिकारियों का बहुत बहुत साधूवाद करते हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि एडीएचआर जैसी संस्थायें समाज के लिए उदाहरण होती है हमारे सामाजिक तानेबाने को मजबूत करती हैं। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि एडीएचआर अपने सामाजिक सरोकार से समाज में जागरूकता का भाव पैदा कर रहा है जनपद में रक्तदान की जागरूकता के लिए बहुत बडे बडे अभियान चलाये है उसी का नतीजा है कि लोग रक्तदान के लिए लालायित रहते हैं रक्तदानियों ने बहुत उत्साह दिखाया है ।जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि रक्त की कमी से किसी का जीवन ना जाये यह प्रयास हमारा लक्ष्य बन गया है हम शनैः शनै अपने लक्ष्य की ओर बढ रहे हैं रक्तदानियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने कहा कि हमारी मातृशक्ति भी बढचढ कर भागीदारी कर रही है और जागरूकता का भाव पैदा कर रही है। सभी रक्तदानियों को उपहार स्वरूप इलैक्ट्रिक केटली देकर उनका उत्साह बर्धन किया सुबह से ही रक्तदानियों का जन सैलाब उमड़ा रहा और यह कारवां बढता गया। समाचार लिखें जाने तक सभी ग्रुपों का 160 युनिट एकत्रित हुआ उम्मीद है शिविर समापन तक 200 युनिट एकत्रित हो जायेगी
पूर्व भाजपा अध्यक्ष गौरव आर्य ने भी रक्तदान किया। सफल शिविर की व्यवस्था में जिला महासचिव शैलेन्द्र साँवलिया, जिला कोषाध्यक्ष कमलकान्त दोबराबाल, डा.पी.पी.सिंह,अमित गर्ग, सुनीत आर्य,राजकुमार अग्रवाल, मुरारी चौधरी, चंदन वार्ष्णेय, अनिल अग्रवाल, इंद्रेश चौधरी, पी.सी. छाबड़ा, केशव देव अरोड़ा, अनूप अग्रवाल, रवि गुप्ता,राकेश कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,बालप्रकाश, सुनीत आर्य, सुरेंद्र वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय,। इसमें महिला इकाई की और से जिलाध्यक्ष सोनल अग्रवाल, जिला महासचिव पूजा वार्ष्णेय, आशु वार्ष्णेय, वर्षा वार्ष्णेय, प्रियमवदा वार्ष्णेय, प्रभा वार्ष्णेय, ममता अग्रवाल, रितु जैन, इंद्रा वार्ष्णेय, लोगों का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button