खंदौली में ढाई करोड़ में नवनिर्मित नाले की पुलिया हुई क्रेक हाईवे को रोका, घटिया सामिग्री की हो जांच

आगरा। आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खंदौली में सड़क पर ढाई करोड़ में नवनिर्मित हुए नाला निर्माण के दौरान हाईवे के बीच बनी पुलिया में दरारे आ गई है और पुलिया बैठ गई है जिसके कारण हाईवे पर जाम लगा रहता है।
भारतीय किसान यूनियन के गिर्राज सिंह नौहवार उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री ने बताया की नाला की पुलिया में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इस कारण पुलिया का हिस्सा टूटने और गिरने लगा है। यह पुलिया आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खंदौली गांव का मुख्य मार्ग है। इसकी खराब स्थिति से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण में सस्ती और खराब सामग्री का इस्तेमाल कर अधिक पैसा कमाया गया है। घटिया सामिग्री से बने नाले व पुलिया की जांच हो इधर ब्रजभूमि टोल के अधिकारी विनय वर्मा ने बताया की जल्द मरम्मत कराकर सही कराई जायेगी।