आगरा में सड़क फुटपाथ पर रेस्टोरेंट संचालको का कब्जा, खुले में मांस की धड़ल्ले से हो रही बिक्री

आगरा। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चल रहे प्रशासनिक दावे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। रेस्टोरेंट संचालकों ने फुटपाथ और सड़कों पर कब्जा कर लिया है। शहर के कई थाना क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण की भेट फुटपाथ चढ़ गये। सदर के शहीद नगर,एत्माददौला के ट्रांस यमुना, ट्रासयमुना थाना क्षेत्र के टेड़ी बगिया और न्यू आगरा के दयालबाग रोड़ पर ठेल-ढकेल की भेट फुटपाथ चढ़ गये है। आपकों बतादें कि सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला शहीद नगर तिराहा और आस-पास का क्षेत्र अवैध कब्जे और खुले में मांस की बिक्री का गढ़ बन चुके है। रात होते ही यहां की सड़कें पूरी तरह मांसाहारी रेस्टोरेंट्स के कब्जे में आ जाती हैं। दुकानदार न केवल फुटपाथ पर काउंटर लगाते हैं, बल्कि सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़े कर ग्राहकों को वहीं बैठाकर खाना परोसते हैं। इससे आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बानी रहती है।
शहीद नगर में फुटपाथ घेरने की शिकायत पर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर चलाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया था। फेस वन में कार्रवाई करने के दौरान रेस्टोरेंट संचालक महिला ने नगर-निगम के कर्मचारियों पर पैसों के लिए कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। हंगामा हुआ था। लेकिन उसके बाद भी रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर कब्जा रहता है। आपको बता दें सड़क के दोनों तरफ से खुले में काउंटर पर लटकाये जाते है चिकिन, सड़क के दोनों तरफ लगती है तंदूरी भट्टी,उसके सामने खड़े होते है वाहन तब जाके लगता है जाम। सूत्रों की माने तो हर दिन विभागीय अधिकारियों के यहां पहुंचता है खाना। अब देखना होगा की योगी सरकार में सावन के पवित्र महीने में खुले में मॉस बिक्री पर क्या कार्यवाही होती है। और रेस्टोरेंट संचालको का कब्जा सड़क फुटपाथ पर से कब मुक्त होता है।