आगराजनता की आवाज़
खंदौली में हाइवे पर फिर जलभराव

आगरा। खंदौली आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर सोमवार को फिर जलभराव हो गया। इसके चलते घंटों जाम रहा। थाना व ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी। प्राचीन लाल मंदिर से खंदौली इंटरचेंज तक जलभराव से स्थिति बिगड़ गयी। हाइवे किनारे बने घरों में पानी घुस गया। जलभराव के चलते देर सांय तक वाहन रेंगते रहे। पानी निकासी को बनायी गयी पुलिया के धंसने के कारण कई वाहन पलट गए।