
गोवर्धन। नीमगांव-कुंजेरा रोड स्थित जीएम नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे दिवस पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मिलकर मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित किया।
मंगलवार को डॉक्टर्स डे दिवस पर कन्हैया सैनी ने ए.एन.एम. व जी.एन.एम के छात्र-छात्राओं को एन जी ट्यूब इन्टूबेशन केथेट्राईजेशन एवं ग्लास गो कोमा स्केल के बारे में जानकारी दी। कॉलेज सचिव बी.बी शर्मा ने बताया यह दिवस पश्चिम बंगाल के एक महान चिकित्सक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है। 1 जुलाई 1882 को जन्मे डॉ. बीसी रॉय ने भारत के चिकित्सा परिदृश्य को आगे बढ़ाने और इसकी स्वास्थ्य सेवा नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुरुआत 1991 में हुई थी जब भारत सरकार ने औपचारिक रूप से 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस के रूप में घोषित किया था। इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य चंचल कुमार सैनी, डॉ तेजेंद्र शर्मा ,विशाल सिंघल, कोमल गोस्वामी, कन्हैया सैनी, नेहा, राहुल सिनसिनवार, विकाश यादव, रामकुमार सैनी, गुरुदेव, बलदेव सैनी, दीनदयाल,बलराम, मनोज समाधियां आदि मौजूद थे