
आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के सत्र 2024-25 के प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है,
समर्थ पोर्टल के माध्यम से जारी होने वाला विश्वविद्यालय का यह पहला रिजल्ट है डीन रिसर्च प्रोफे बी पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समर्थ आई डी के माध्यम से ABC ID बनाकर छात्र अपनी आई डी से लॉगिन कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं, तथा यह डिजिलॉकर पर उपलब्ध है जहाँ से इसको वेरिफाई किया जा सकता है, अगर कोई छात्र इस परीक्षा में पास है और आगे की पढ़ाई अन्य विश्वविद्यालय से करना चाहता है तो उसे विश्वविद्यालय से वेरिफिकेशन न कराके डिजिलॉकर के माध्यम से वेरिफिकेशन हो जाएगा। इस प्रकार से छात्र को बिना किसी असुविधा के अपनी पढ़ाई करने में मदद मिलेगी, विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित मे ऐसी अनेकों तैयारियां की जा रही हैं
इस परीक्षा में कुल 859 छात्रों में से 855 छात्र उत्तीर्ण हैं।