
गोवर्धन। मुड़िया पूर्णिमा मेला में परिक्रमा मार्ग की जर्जर इमारतों पर प्रशासन की नजर हैं। जर्जर इमारत किसी हादसे का कारण न बनें इसके लिए चिन्हित कर कार्यवाही शुरू की गई है। तहसील परिसर में डीएम ने ऐसी इमारतों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए कहा गया था। गुरूवार को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा दसविसा स्थित प्राचीन जर्जर इमारत को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी चेतन्य तिवारी ने बताया कि राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा लगाएंगे। भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण जर्जर इमारतों का चिन्हित किया जा रहा है। स्थानीय लोग स्वयं अपने भवनों के ऊपर बने जर्जर निर्माण को तत्काल प्रभाव से हटा लें। वहीं एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने कस्बा गोवर्धन के साथ-साथ आन्यौर, जतीपुरा, राधाकुंड से जर्जर इमारतों के निर्माण को हटाने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।