जलेसर में शनि जात के अवसर पर प्रशासन के कड़े बंदोबस्त

एटा। जलेसर में शनिचर की जात के अवसर पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, आषाढ़ माह के चौथे शनिवार को होने वाली इस जात में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने नगर में आने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाए हैं।
बड़े वाहनों पर प्रतिबंध: शुक्रवार से बड़े वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं मिलेगा, और श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा करनी होगी।
दो पहिया वाहनों पर प्रतिबंध: जात स्थल के बीच में दो पहिया वाहन भी नहीं चल पाएंगे।
पुलिस बल की तैनाती: सर्किल क्षेत्र के थानों के साथ-साथ जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल बुलाया गया है।-
ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है।
इन इंतजामों का उद्देश्य शनिचर की जात को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना है।