कांवड़ यात्रा में पड़ने वाली मांस मदिरा की दुकाने बंद हों, आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

हाथरस। जनपद के कस्बा सादाबाद विभिन्न सामाजिक संस्थाओ में से अपनी अलग साख जमाने वाली आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की बैठक बीते दिन संस्था के जिला कार्यालय कूपा गली बरी वाला मोहल्ला में आहूत की गई थी जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारियों मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने कहा था कि आने वाले दिनों में हिंदुओं का पवित्र महीना सावन माह की शुरुआत होने वाली है। जिसके तहत कस्बा में शिव मंदिरों व कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखने हेतु सोमवार को एसडीएम संजय चौधरी को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। जिसमें संस्था के पदाधिकारियों ने मांग करते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल संपन्न कराया जाए। कांवड़ शुरू होने से पहले मंदिरों की साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। जर्जर विद्युत खंभों को ठीक कराने और ट्रांसफार्मरों को जाली से ढकने के निर्देश दिए जाए। जनपद के सभी सीएचसी को सक्रिय करने के साथ ही कांवड़ मार्ग पर प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त एंबुलेंस व्यवस्था की जाए। बड़े मंदिरों में बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था की जाए। महिला पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने कस्बा की सादाबाद तहसील पहुंच कर एसडीएम संजय चौधरी को ज्ञापन दिया। जिस पर एसडीएम महोदय ने संस्था की महिला पदाधिकारियों के साथ उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा को आश्वासन दिया कि हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान रखते हुए उचित इंतजाम किया जाएगा। इस मौके पर आदर्श महिला एवं बाल कल्याण संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा, व संस्थापक मनीष कौशिक एवं राष्ट्रीय उप सचिव धीरज दूबे एवं प्रदेश महामंत्री राजकुमार सनातनी एवं प्रदेश अध्यक्ष नेहा गुप्ता एवं राखी देवी , पूनम देवी, ऊषा देवी, कोमल, श्यामू देवी, पूनम वर्मा, दिनेश बघेल, जानू चौधरी, अनिल चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।