प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय मर्जर ,OPS आदि मुद्दे पर धरना देकर भरी हुंकार

आगरा। आज संघ ने विद्यालय मर्जर, पुरानी पेंशन बहाली सहित 10 मांगो के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा ने जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि एसीएम प्रथम को सौंपा। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी महावीर सिंह पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ फतेहपुर सीकरी ने की। धरना में संघ के पदाधिकारीगण, शिक्षक, ग्राम प्रधान, एसएमसी सदस्यों की उपस्थिति रही।
संघ की मुख्य मांगो में पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालय मर्जर रोका जाए, प्रत्येक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हो, अन्य कर्मचारियों की तरह शिक्षकों कैशलैश चिकित्सा सुविधा मिले तथा 10 लाख का सामूहिक बीमा प्रदान करना, माध्यमिक शिक्षकों की तरह चयन वेतनमान के 12 वर्ष बाद सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान मिलना चाहिए, ग्रीष्मकालीन शिक्षण अवधि प्रातः 7:30 से 12:30 तक हो , शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए, आकांक्षी जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण किए जाए आदि मुद्दों पर धरना दिया गया।
धरना देने वालों में प्रमुख रूप से बृजेश शुक्ला, केके इंदौलिया, हरिओम यादव, डॉ सोनवीर चाहर, मांगीलाल गुर्जर, दिगम्बर, प्रदीप यादव, ऊषा चाहर, सुनील राणा, परमवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, भोला सिंह यादव, अभय चौधरी, पुनीत अरोड़ा, डॉ योगेश चाहर, पवन परमार, अशोक शर्मा, मंजीत चाहर, अरुण प्रसाद, संजय सिंह, भरत सिंह, सतेन्द्र राजावत, अमृतपाल, रानू बहादुर, राशिद अहमद, वीरेन्द्र सोलंकी, हाकिम सिंह पुष्कर, गजराज गुर्जर, अबनेश कुमार, सुमेंद्र, सीता वर्मा, प्रतिभा पौनिया, डॉ जगपाल चौधरी, बलवीर सिंह, बल्देव सिकरवार, विजयपाल नरवार, दिनेश बघेल, बृजेश सिंह, प्रदीप चौधरी, सुधाकर यादव,राजेश यादव,रामसेवक यादव,अजय व्यास,हर्ष कुमार ,ज़ीशान अली, पुरुसोत्तान डोंडवाल,कौशल किशोर गुप्ता,महिमा सिंह,प्रतिभापाल आदि रहे।