आगरा
हरी वसुंधरा सेवा संस्थान 10 साल से कर रही पौधारोपण
गर्मियों में पशु पक्षियों का विशेष ख्याल रखा जाए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए

आगरा। हरी वसुंधरा सेवा संस्थान ने पक्षी घर में(कोठी मीना बाजार के सामने ) वृक्षारोपण किया
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने कहा जुलाई अगस्त के महीने में हम सबको भरपूर पौधे लगाने चाहिए क्योंकि इस समय पौधे बहुत अच्छी तरह से बड़े होते हैं और एक वृक्ष का रूप कुछ समय बाद धारण कर लेते हैं
और ये संदेश दिया की गर्मियों में पशु पक्षियों का विशेष ख्याल रखा जाए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए
कार्यक्रम में उपस्थित रहे_
आशुतोष पाठक ,निशी शर्मा ,वंदनादीक्षित ,डॉक्टर अलका मिश्रा ,अखंड प्रताप ,कोहिनूर सिंह,डॉक्टर नताशा शर्मा, अंजना असीजा, सतीश गहलोद, सचिन चौधरी, शिवेंद्र वर्मा,
कृष्ण धाकड़,