मां और बच्चे की सेहत के लिए जरूरी है प्रसव पूर्व जांच – सीएमओ
जनपद के 47 स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

आगरा। जनपद की 47 स्वास्थ्य इकाईयों पर हर माह की तरह इस बार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला महिला चिकित्सालय (लेडी लॉयल) और एसएन मेडिकल कॉलेज में नौ तारीख (बुधवार) को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने अपील की है कि इसमें सभी गर्भवती महिलाएं आकर प्रसवपूर्व जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मां और बच्चे की सेहत के लिए प्रसव पूर्व जांच बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन होगा। इसमें गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। इस अवसर पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हांकन भी किया जाएगा। गर्भवती को प्रसवपूर्व जांच और पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे गर्भवती की सेहत और गर्भस्थ शिशु की सेहत दोनों बेहतर होती है।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस से गर्भवती को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलती है और मातृ मृत्यु दर को कम करने में भी सहायता मिलती है। इस वित्तीय वर्ष एक अप्रैल 2025 से एक जुलाई 2025 तक 29212 गर्भवती ने पीएमएसएमए दिवस पर प्रसवपूर्व जांच कराई। जांच के दौरान 3374 उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हित कर सभी को संदर्भित सभी को संदर्भित किया जा चुका है।
एसीएमओ आरसीएच ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का टीकाकरण, आयरन व कैल्शियम की गोलियों का वितरण, आयरन सुक्रोज, अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस, वजन, पेट की जांच, हेपेटाइटिस बी, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, टीबी और एचआईवी की जांच की जांच की जाती है । इसके अलावा केंद्र पर आने वाले दंपति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाता है।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच और अल्ट्रासाउंड सेवाएं प्राप्त कराई जाती है। इस वित्तीय वर्ष एक अप्रैल 2025 से एक जुलाई 2025 तक आयोजित दिवस पर जिले की 13719 गर्भवती को ई-रूपी वाउचर से अल्ट्रासाउंड करने के लिए क्यू आर कोड प्राप्त कराई जा चुके हैं जिसमें से 46 % गर्भवती द्वारा अल्ट्रासाउंड करा लिया गया है।