आगराजनता की आवाज़

जाग गया नगर निगम – अब पार्किंग में लगेंगे सीसीटीवी, ठेकाकर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी होगा

आगरा में पाकिंर्गों के लिए नए नियम लागू सीसीटीवी लेगेंगे, ठेकाकर्मियों के लिए जारी होगा ड्रेस कोड
आगरा। पार्किंग में गुंडागर्दी रोकने के लिए नगर निगम ने नए आदेश जारी किए हैं। अब पार्किंग में सीसीटीवी लगेंगे। इसके साथ ही ठेकाकर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी होगा। आगरा के संजय प्लेस पार्किंग विवाद के बाद नगर निगम ने मंगलवार को शहरभर के पाकिंों के लिए नए नियम लागू किए हैं। सात दिन में पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। पार्किंग कर्मियों का पुलिस सत्यापन होगा। ड्रेस कोड, पहचान पत्र से लेकर ठेकेदार को पार्किंग में रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने संजय प्लेस की 36 पाकिंगों पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा रखी है। मंगलवार को अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में पार्किंग ठेकेदारों की बैठक हुई। जहां उन्हें चेतावनी दी गई कि सात दिन की तय समय सीमा के भीतर यदि मानकों का पालन नहीं किया गया, तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। नगर निगम की पाकिंों पर आए दिन विवाद हो रहे हैं। अवैध वसूली और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। इन्हें लेकर पहले ही संजय प्लेस की सभी 36 पार्किंग को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया जा चुका है। अब शहर के अन्य सभी पार्किंग स्थलों के लिए मानक तय किए गए हैं। नये नियम के मुताबिक ठेकेदार को कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन करना होगा। पार्किंग कर्मियों के लिए ड्रेस कोड और पहचान पत्र अनिवार्य। हर पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। सभी सीसीटीवी कैमरे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल सेंटर से जुड़ेंगे। पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड, पार्किंग रेट, समय अंकित होगा। हेल्पलाइन नंबर 1533 और 8272854914 अंकित करना होगा। नगर निगम की अधिकृत पार्किंग शहर में सेंट जोंस चौराहा, खेरिया मोड़, सेवला जाट, एमजी रोड, भोगीपुरा, हरि पर्वत चौराहा, सांई की तकिया, सूर सदन तिराहा, ईदगाह चौराहा, नालबंद, प्रतापपुर चौराहा, राजा मंडी, सदर भट्टी, रामनगर की पुलिया, शिल्पग्राम, धांधूपुरा तिराहा, शमशाबाद रोड सौ फुटा तिराहा, देहली गेट चौराहा और बसई मंडी तिराहा पर संचालित हो रही हैं। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए मानकों का सख्ती से पालन जरूरी है। हर ठेकेदार को एक सप्ताह में सभी नियमों का पालन करना होगा। उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी।

ये हैं नए पार्किंग मानक
– ठेकेदार को कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन करना होगा।
– पार्किंग कर्मियों के लिए ड्रेस कोड और पहचान पत्र अनिवार्य।
– हर पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा।
– सभी सीसीटीवी कैमरे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल सेंटर से जुड़ेंगे।
– पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड, पार्किंग रेट, समय अंकित होगा।
– हेल्पलाइन नंबर 1533 और 8272854914 अंकित करना होगा।

यहां संचालित हो रही हैं पार्किंग
नगर निगम की अधिकृत पार्किंग शहर में सेंट जोंस चौराहा, खेरिया मोड़, सेवला जाट, एमजी रोड, भोगीपुरा, हरि पर्वत चौराहा, सांई की तकिया, सूर सदन तिराहा, ईदगाह चौराहा, नालबंद, प्रतापपुर चौराहा, राजा मंडी, सदर भट्टी, रामनगर की पुलिया, शिल्पग्राम, धांधूपुरा तिराहा, शमशाबाद रोड सौ फुटा तिराहा, देहली गेट चौराहा और बसई मंडी तिराहा पर संचालित हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button