आगराजनता की आवाज़

मेडिकल स्टोर वाला कर रहा था गर्भवती का इलाज, एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानियां ने मारा छापा, झोलाछाप गिरफ्तार

आगरा। पुलिस के साथ एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानियां ने अतर सिंह के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मौके पर संचालक अतर सिंह दो मरीजों का इलाज करते पकड़ा गया। आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किरावली के नगला खुशियाली में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर गर्भवती महिला का इलाज करते झोलाछाप को पकड़ लिया। मौके से भारी मात्रा में दवाएं, उपयोग किए गए इंजेक्शन, आईबी फ्लूड, मेडिकल वेस्ट व माइनर सर्जरी के उपकरण भी मिले। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी झोलाछाप अतर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि किरावली के गोषऊ गांव की महिला मरीज ने आरोपी के इलाज से हालत बिगड़ने के बाद कार्रवाई के लिए शिकायत की थी। बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानियां ने अतर सिंह के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मौके पर संचालक अतर सिंह दो मरीजों का इलाज करते पकड़ा गया। इसमें एक नगला लालदास निवासी गर्भवती महिला और एक वायरल पीड़ित मरीज था। उन्होंने बताया कि झोलाछाप के पास न कोई चिकित्सकीय डिग्री थी और न ही मेडिकल स्टोर का लाइसेंस था। दुकान में माइनर सर्जरी के उपकरण रखे थे। दीवार पर आईबी फ्लूड की खाली बोतलें लटकी हुई थीं। दो बेंच भी पड़ी थीं। झोलाछाप माइनर सर्जरी करने के साथ ही फ्लूड भी चढ़ाता था। कार्रवाई के चाद मेडिकल स्टोर पर वाला लगाकर पुलिस को चाबी सौंप दी गई। औषधि विभाग को अवैध मेडिकल स्टोर संचालन की जानकारी दे दी गई है। झोलाऊप अवैध अस्पताल, पैथोलॉजी संचालित कर मरीजों की जान से खेल रहे हैं। इनको गर्भपात करते हुए भी पकड़ा जा चुका है। यह सिर्फ छोटा-मोटा इलाज ही नहीं, सर्जरी तक कर रहे हैं। इस पर टीमा ने बीते महीनों में किरावली में कसाब पोली क्लीनिक, राकेश क्लीनिक, शमसाबाद के गणपति हॉस्पिटल, न्यू राधिका हॉस्पिटल, जीएस पैथ एंड लैब, जगनेर में प्रीति हॉस्पिटल, अछनेरा में शन्नो क्लीनिक, ताजगंज में स्नेहलता क्लीनिक, बाह में ज्योति हॉस्पिटल, पिनाहट में संगीता जादौन क्लीनिक, शाहगंज में अमिता मसीह क्लीनिक बंद कराते हुए केस दर्ज कराया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. नंदन सिंह का कहना है कि मरीज सस्ते इलाज के नाम पर झोलाछाप के पास इलाज कराने पहुंच जाते हैं, जबकि इसमें जान का जोखिम है। जिले के 15 ब्लॉकों में 18 सीएचसी, 45 पीएचसी और 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सेवा और प्रसव निशुल्क होता है। ऐसे में लोगों से अपील है कि सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएं। लोग झोलाछापों की विभाग के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0562-2600412, 9458569043 पर शिकायत कर सकते हैं। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि किरावली में अवैध मेडिकल स्टोर की जांच करने के लिए टीम भेजेंगे। इसमें लाइसेंस नहीं मिलने, दवाओं की खरीद-फरोख्त का विवरण नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। दवाओं की जांच के लिए नमूने भी लिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button