किसानों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

आगरा। किसानों की समस्याओं को लेकर मंडल आयुक्त महोदय आगरा को सौंपा ज्ञापन, मंडल आगरा के किसानों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंडलायुक्त महोदय व संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों बीच महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, मंडलायुक्त महोदय से बैठक सफल एवं सार्थक रही है तथा श्रीमान महोदय में आश्वस्त किया कि किसानों की सभी समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाएगा तथा कहा कि जिन भी अधिकारियों द्वारा तहसील तथा जिला स्तर पर लापरवाही बरती गई है उन पर कार्रवाई की जाएगी, दिनांक 13/06/2025 ग्रीन वैली ग्रुप के खिलाफ दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई के संबंध में बैठक संपन्न हुई आपको बता दें कि तहसील क्षेत्र में ग्रीन वैली ग्रुप द्वारा तीन अलग-अलग स्थान पर बनाई जा रही कॉलोनियों विशेष करके बहरामपुर स्थित बनाई जा रही कॉलोनी के दौरान हजारों पेड़ों का कटान किया गया है तथा बिना मानकों के अवैध रूप से कॉलोनी बनाई जा रही है, तथा किसानों के साथ मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक के सफल सकारात्मक वार्तालाप हुई, किसानोंं की सात प्रमुख मांगे निम्नलिखित है _
1. तहसील एत्मापुर के गांव नवलपुर स्थित रोमसंस कंपनी द्वारा अवैध रूप से सिंचाई के बंबे पर दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए तथा गलत तरीके से तहसील प्रशासन एत्मादपुर द्वारा की जा रही जांच के दोषी कर्मचारियों तथा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ।
2. जिला आगरा व फिरोजाबाद में विद्युत विभाग द्वारा जबरन हुआ गलत तरीके से लगाए जा रहे स्मार्ट मिटरों को तत्काल प्रभाव से रोका जाए ।
3. नमामि गंगे परियोजना के जल जीवन मिशन के अंतर्गत किसानों के खेतों में डाली जा रही पाइप लाइनों से प्रभावित किसानों को भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का संपूर्ण लाभ दिया जाए ।
4. बरसात का मौसम है तथा लगातार बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह आम रास्तों पर तथा रेलवे अंडर पासों पर जल भराव है तत्काल प्रभाव से सभी मंडल के जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्या का समाधान कराया जाए ।5. तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सिकतरा से सवाई जाने वाली रोड के सहारे स्थित सिंचाई के बंबे से मंगलपुर से भवाइन जाने वाली रोड के सहारे निकली सिंचाई की गूल पर किए गए अतिक्रमण को हटाया, जिससे कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके ।
6. जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के मौजा सवांई के खाता संख्या 401के खसरा संकट 484/2 का रकवा 0.7000 है. में किसान ओमवीर सिंह, सोमवीर सिंह, राजकुमार पुत्रगण स्व. श्री साहब सिंह संपूर्ण रकवे के पूर्ण मालिक हैं प्रार्थीगणों/किसानों की जमीन पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण/कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए ।
7. जिला फिरोजाबाद की तहसील सिरसागंज की ग्राम पंचायत मौजा मई गदोखर में चल रही चकबंदी को निरस्त किया जाए,क्योंकि भ्रष्ट चकबंदी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के चलते किसानों के गलत तरीके से चक बनाए गए हैं, जिन किसानों के सभी खसरे तथा उनका संपूर्ण रखवा एक ही स्थान पर स्थित है, लेकिन ऐसे चकों का भी गलत तरीके से परिवर्तन किया गया है, तथा जिन किसानों के सभी खसरे तथा उनका संपूर्ण रखवा एक ही स्थान पर स्थित है एवं सड़क, चकरोड तथा आबादी के सहारे स्थित है ऐसे चकों का भी गलत तरीके से परिवर्तन किया गया है, जिन किसानों के चकों में दुकान,मकान,मवेशी ग्रह,मंदिर बगीचा आदि स्थित है ऐसे चकों का भी स्थानांतरण किया गया है एवं बहुत से किसानों के रकवे जानबूझकर कम कर दिए गए तथा रकवे पूरे करने के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत की मांग की गई है, भ्रष्टाचार तरीके से भ्रष्ट चकबंदी अधिकारियों द्वारा की गई चकबंदी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए ।
इन सभी समस्याओं को संगठन द्वारा मजबूती के साथ मंडल आयुक्त महोदय के के समक्ष रखा गया तथा निवेदन किया गया कि समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभावित किया जाए ऐसा ना होने की स्थिति संगठन तथा किसानों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश महासचिव जितेंद्र त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, प्रदेश संयोजक महेश सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष भानू ठाकुर, जिला संरक्षक हुकम सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह परमार, जिला महासचिव लोकेंद्र यादव, जिला सचिव योगेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी हेमंत ठाकुर, कार्यालय प्रभारी जयवीर सिंह, योगेश कुमार, रमेश तोमर, कल्याण सिंह, जहान सिंह, मुन्ना सिंह, संजय यादव, किशनवीर सिंह, रोहित सोलंकी, नितिन सोलंकी, दीपक तोमर, सौरभ शर्मा, गोविंद सिंह, यतेंद्र सिंह आदि समस्त सम्मानित किसान सरदारी उपस्थिति रही ।