
आगरा। अछनेरा के दो युवकों की किरावली क्षेत्र में धारदार हथियार से हत्या
सुबह पुरामना नहर की पटरी पर खून से सने मिले युवकों के शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
युवकों के शवों की शिनाख्त नेत्रपाल 38 वर्ष पुत्र चंद्रभान निवासी गाँव अरदाया थाना अछनेरा और दूसरे युवक की केपी 35 वर्ष पुत्र लालाराम निवासी आरदाया बताया गया
ग्रामीणों ने अछनेरा चौराहे पर शवों को रखकर जमकर किया हंगामा
सूचना पर एसीपी थाना पुलिस किरावली और अछनेरा के साथ मौके पर पहुंचे, घटना के ली जानकारी,शव पोस्टमार्टम को भेजे
डबल युवकों की हत्याओं को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी
थाना किरावली क्षेत्र के पुरामना नहर के पास का मामला।