पीआरवी के बोनट पर बैठकर बनाई रील, वीडियो वायरल, मचा हड़कंम्प

आगरा। सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग अजीब तरह के पैंतरें आजमाते हैं। इसी तरह एक ताजा मामला कौशलपुर से आया है। युवक पर रील बनाने की खुमारी इस कदर चढ़ रही है कि उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक पीआरवी 0015 के बोनट पर बैठा नज़र आ रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंम मचा हुआ है। शहर के बीचों बीच युवक ने पुलिस वाहन पर बैठकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। बावजूद इसके पुलिस कर्मियों ने आरोपी के खिलाफ उस वक्त न तो रिपोर्ट दज कराई और न ही अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों तक मामले की जानकारी पहुंच गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रसासन में हड़कंम्प मचा हुआ है। वीडियो कब की है इसकी पुस्टि भारत Tv न्यूज़ नहीं करता