आगराजनता की आवाज़
सुबह से ही10-20 रूपये के लालच में शटर के नीचे से बेचीं जा रही शराब, वीडियो वाइरल

आगरा। पुलिस आयुक्त के आदेश को अबकारी विभाग का सहयोग नही मिल रहा है। पुलिस ने आयुक्त के आदेश के बाद खुले में शराब पीने वालों पर कार्यवाही। लेकिन नियम के विरूद्ध ठेके से शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। देशी शराब के ठेके आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते नियमों के विरूद्ध ठेके से शराब की बिक्री कर रहे है। यह नजारा यमुनापार क्षेत्र में आम है। जानकारी के अनुसार सुबह चार बजे से ही देशी शराब के ठेकों के बाहर सुबह चार बजे से ही आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ना शुरू हो जाता है। ठेके संचालक सुबह चार बजे से 10-20 रूपये के लालच में शटर के नीचे से अवैध तरीके से शराब बेच रहे है। जिम्मेदार विभाग मामले में चुप्पी साधे हुए है। आरोप है कि ठेकों ने बंगल में ही कैंटीन खोल रखी है।