बरहन में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगवाने पर सहमति बनी

आगरा। एत्मादपुर तहसील के कस्बा बरहन की निगरानी अब तीसरी आंख करेगी। कस्बे के व्यपारियों की गुरुवार को थानाध्यक्ष बरहन गुरूबिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जगह जगह सीसी टीवी कैमरे लगवाने पर सहमति बनी। कैमरें कस्बे के व्यापारियों द्वारा लगवायें जायेंगे जिनकी ऑनलाइन मॉनीटरिंग थाने से होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि महीने के आखिरी रविवार को व्यापारियों की थाने में बैठक होगी जिसमें व्यपारी अपनी कानून व्यवस्था संबंधी समस्या को प्रस्तुत कर सकेंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ व्यापारियों ने साप्ताहिक बाजार और शराव के ठेके का विरोध किया। कहा कि साप्ताहिक बाजार और ठेके से अमरास्ता अवरूध्द हो जाता है जिससे विद्यालय आने जाने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पडता है। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि यह प्रशासनिक स्तर का मामला है। बिना किसी आदेश के पुलिस हस्तक्षेप नही कर सकती है।