खंदौली क्षेत्र के नेता व अधिकारीयों को बधाई, क्योंकि दो साल में भी उन्होंने प्रतिमाओं की नहीं की सुनवाई

आगरा। खंदौली खंड विकास कार्यालय के बाहर गंदगी की भरमार है। यहां स्थापित की गई शहीदों की प्रतिमाओं की साफ सफाई न होने के कारण इन पर धूल-मिट्टी जमी हुई है। इस कारण लोगों में गहरा रोष है। अंकित जुरेल ने बताया कि प्रतिमा प्रकरण को दो साल हो गए है लेकिन क्षेत्रीय नेता व अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है। इनमें देश के शहीदों व वीर हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं जोकि एक अपमानजनक दृश्य बनी हुई हैं। इनकी साफ सफाई के अभाव में बुरा हाल है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की स्थल पर चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, हनुमान जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। उन पर धूल मिट्टी जमा है। उन पर पक्षी बैठे रहते हैं। आवारा कुत्ते बैठते है। लोग पेशाब करते है तो कोई पालतू कुत्ते को शौच के लिए वहाँ लाता है। उन्होंने कहा की इन लोगो को शर्म आनी चाहिए की वो प्रतिमा के पास ऐसा कैसे कर सकते है। क्षेत्रीय नेता व अधिकारी और कर्मचारी कई बार गुजरते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने स्थल की कोई सुध नहीं ली है। ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा अपने बैनर का इतना ध्यान रखते है की अगर वो ज़रा सा फट जाए तो उसे तुरंत नया लगवा दिया जाता है लेकिन उनसे महापुरुषों की प्रतिमा और सौंदर्यीकरण स्थलों की नहीं हो रही देखभाल। लेकिन अब समय आ गया है इनको इन्ही की भाषा में जबाब दिया जायेगा।