आगराजनता की आवाज़व्यवसाय
बेस्ट प्राइस में व्यापारिओं से हो रही लूट, कभी रेट में गड़बड़ तो कभी मिलता है एक्सपायर माल

आगरा। खंदौली क्षेत्र के एक व्यापारी ने बताया की उन्होंने फ्रेश जीरा पानी ऑनलाइन ऑर्डर किया था। जिसमे दिखाया जा रहा था की फ्रेश जीरा 50% पर मिल रहा है। यानी की 10रुपए का फ्रेश जीरा आपको 5 में मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उल्टा उन्होंने 8रुपए का लगा दिया। ये देख दुकानदार ने तुरंत बेस्ट प्राइस पर फोन लगाया। और वहाँ से जबाब मिला की हमारे यहाँ फ्रेश जीरा पर 50% डिस्काउंट की कोई भी स्कीम लागु नहीं है। लेकिन दुकानदार को पहले ही मालूम था की ऐसा कुछ होगा इसलिए उन्होंने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया दुकानदार ने बताया की ये पहला मामला नहीं है। कई बार तो एक्सपायर आइटम भेज दिए जाते है।