हाथरस

सादाबाद में साइबर फ्रॉड करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से नगदी बरामद

हाथरस। पांच अगस्त को वादी श्री जलसिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी नगला चाँद थाना सादाबाद द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक, सादाबाद में है। जिसमें मेरा मोबाइल नम्बर जुडा है। पांच अगस्त को रोहित ने मुझसे मोबाइल ले लिया और मेरे कि अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से 10000, 30000, व 50000 कुल 90000/- रुपये कट गये है। जिसके उपरांत वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार थाना साइबर क्राइम पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लाइन के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस को घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों व टेक्निकल इंटेलिजेंस आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना के संकलन से 14 अगस्त को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन यूपीआई के माध्यम से साइबर फ्रॉड करने वाले दो अभियुक्तों को हाथरस सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है ।जिनके नाम रोहित पुत्र यतेन्द्र सिंह निवासी गुरसोटी थाना सादाबाद, तरुण राघव पुत्र सुजीत राघव निवासी रुदरी थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर है। जिसके कब्जे 70,000/- रूपये नगद बरामद हुए । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि अभियुक्त रोहित ने अभियुक्त तरुण राघव उपरोक्त के सहयोग से वादी का मोबाईल लेकर फोन अकाउंट से पासवर्ड का प्रयोग कर धोखाधडी व फर्जी तरीके से 90,000/- रुपये शिवम पुत्र सोमवीर नि0 मुनी थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर के खाते में ट्रांसफर कर दिये । गिऱफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक आशीष कुमार थाना साइबर क्राइम मय टीम जनपद हाथरस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button